MAUJIREADERS.COM: June 2025

Sunday, June 22, 2025

यादों की बारातें...

उनकी उँगली पकड़कर,किसी राह जब चलता था,

मंज़िल दूर होने पर भी, वो सफ़र ना अखरता था..

थम ही जाती थी दुनिया, उनके कंधों पर बैठने से,

चाँद तारों को देखकर अक्सर ये मन मचलता था..


उनके होंठों की नमी से मेरा चेहरा खिल जाता था,

रूठे बच्चे को जैसे, नया खिलौना मिल जाता था..

कच्ची नींद में जब पड़ी उनकी आवाज़ कानों पर,

खुशियों भरी चीखों से सारा घर ही हिल जाता था..




याद आती है उनके बालों की वो गुदगुदाती चुभन,
जब अपनी दाढ़ी से वो मेरे गालों को सहलाते थे..
याद आती हैं उनकी हथेलियों की वो गहरी दरारें,
अपने हाथों से जब मुझे जीभर खाना खिलाते थे..

उसी प्यारे से घर में काश हम साथ-साथ में रहते,
बचपन की कहानी-किस्से हम बात-बात में कहते....
सुबह-शाम होती कभी मुलाकात जब किसी पल,
अतीत के किसी प्रवाह में हम साथ-साथ में बहते.... 

गूँज जाती हैं आज भी उनकी वो मीठी-मीठी बातें,
मूँगफली और अलाव के साथ बीती कई सर्द रातें..
इन्द्रधनुष की सतरंगी रौशनी में खिलखिलाते हुए,
सेहरा बाँध कर खड़ी हैं आज मेरी यादों की बारातें..


Monday, June 2, 2025

GRANDMOTHER...


 

People having Grandmothers,
Really feel happier than others..
Only lady to look alike forever,
She cares your stuffs used ever..



First perambulator was kept,
Tiny toys for those you wept..
Still all make her very pleased,
Being grown up usually swept..



Face has so many wrinkles,
But her eyes have twinkles..
Holding your hands together,
Her affection seems sprinkles..



From a daughter to grandmother,
It's never easy from one to other..
Ladies have so many roles to play,
Different toys made of same clay..


 
All of these challenging aspects,
We feel proud of giving respects..
Bringing from darkness to lights, 
Fill one's life with many prospects..